---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

वाक्‍यांशों के लिए एक शब्‍द

Published On:
वाक्‍यांशों के लिए एक शब्‍द
---Advertisement---

वाक्‍यांशों के लिए एक शब्‍द: कभी-कभी कोई वक्‍ता किसी बात को कहने में बहुत से शब्‍दों का प्रयोग करता है और कभी-कभी उसी बात को कम-से-कम शब्‍दों में कह देता है। कम-से-कम शब्‍दों में अधिक-से-अधिक भावों को व्‍यक्‍त कर देना उत्तम माना जाता है, क्‍योंकि ऐसी भाषा सौष्‍ठवयुक्‍त और प्रभावशाली होती है। जिस प्रकार सुगठित शरीर आकर्षण का केन्‍द्र होता है, उसी प्रकार भाषा का सुगठित, संयत रूप अपना आकर्षण रखता है। इसके बिना भाषा में बिखराव या ढीलापन-सा रहता है। चुस्‍त, सौष्‍ठवयुक्‍त और प्रभावशाली भाषा श्रोता या पाठक को आकर्षित किए रहती है। कम-से-कम शब्‍दों में अधिक-से-अधिक विचारों की अभिव्‍यक्ति के लिए वाक्‍यांशों के लिए एक शब्‍द का प्रयोग बहुतयोगी होता है। ऐसे शब्‍दों को अनेक शब्‍दों के स्‍थान पर एक शब्‍द भी कहा जाता है।

अपठित गद्यांश से सम्‍बन्धित सारांश, भावार्थ, आशय, मुख्‍यार्थ और संक्षेपण के लिए इन शब्‍दों का ज्ञान बहोपयोगी होता है, क्‍योंकि इन्‍हें हल करने के लिए संक्षिप्‍तता पर विशेष बल दिया जाता है। वाक्‍यांशों के लिए एक शब्‍द सूत्रात्‍मक या समास शैली पर आधारित होते हैं। कुशल वक्‍ता और लेखक के लिए इन शब्‍दों का ज्ञान वरदान स्‍वरूप सिद्ध होता है, क्‍योंकि कम-से-कम शब्‍दों से अधिक-से-अधिक भावाभिव्‍यक्ति प्रतिभा का प्रतीक है। छात्रों के अध्‍ययन की सुविधा के लिए वाक्‍यांशों के लिए शब्‍द-तालिका प्रस्‍तुत है-

वाक्‍यांशों के लिए एक शब्‍द

वाक्‍यांशएक शब्‍द
हाथी हाँकने का लोहे का डण्डेदार हुकअंकुश
जिसको गोद में स्थान मिला होअंकस्थ
गोद में सोने वाली स्त्रीअंकशायिनी 
जम्हाई के साथ अंग को ताननाअँगड़ाई
शरीर के किसी अवयव का टूटनाअंगभंग
अण्डे से उत्पन्न होने वालाअण्डज 
गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थीअंतवासी
महल का भीतरी भागअंतःपुर
जिसका जन्म अन्त्य (छोटी) जाति में हुआ होअंत्यज
जो कहा न जा सकेअकथनीय
न करने योग्यअकरणीय
जिस क्रिया का कर्म न होअकर्मक
जो बात न कही गई होअकथित
जो दण्ड पाने योग्य न होअदण्डनीय
जो न जाना गया होअज्ञात
वह रोग जिसका ठीक होना कठिन होअसाध्य
अन्य माता से पैदा हुआ भाईअन्योदर, सौतेला
जो अभियोग लगाए, जो शिकायत करेअभियोगी
जो दूसरे के बलबूते पर होअपरबल
जो बिना ढका होअनावृत
जो दूसरों से सम्बन्धित न होअनन्य
जो व्यवहार में न लाया गया होअव्यवहृत
पूरे जीवन मेंआजीवन
जो पान करने योग्य नहीं हैअपेय
आवश्यकता से अधिक धन का ग्रहण न करनाअपरिग्रह
अतिथि की सेवा करने वालाआतिथेयी
आवश्यकता या उचित मात्रा से अधिक खर्च करने वालाअपव्‍ययी
जिसका अस्तित्व अल्पकाल तक रहेअल्‍पकालिक
स्वामी के स्नेह से रहित स्त्रीदुर्भगा
जिसको पकड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेदुरभिग्रह
वह जायदाद जो उत्तराधिकार में मिली होरिक्‍थ
किसी विषय का गंभीर मनन और विचार करने वालामीमांसक
पशु के ढंग कापाश्विक
किसी गूढ़ विषय की वृहत टीकाभाष्‍य
पूर्ण रूप से फूला, पका या पचा हुआपरिपक्‍व
तैरने, तरने या पार होने की इच्छातितीर्षा
बहुत गप्पे हाँकने वालागपोड़िया
सावधान रहने वाला व्यक्तिसतर्क
अनुचित बातों के लिए आंग्रहदुराग्रह
असाधारण मेधा बुद्धि वालामेधावी
वह व्यक्ति जो लोहे को पीटकर अपना गुजारा चलाता हैलोहार
वह व्यक्ति जो लकड़ियाँ काटकर अपना रोजगार चलाता हैलकड़हारा
जिसके पास कुछ न होअकिंचन
मल्लयुद्ध का स्थानअखाड़ा
जो खाने योग्य न होअखाद्य
पूर्व और दक्षिण का कोनाअग्निकोण
आगे का विचार करने वालाअग्रसोची
बड़ा भाई (जिसका जन्म पहले हुआ हो )अग्रज
जिस पर अभियोग लगाया गया होअभियुक्‍त
जिस व्यक्ति का कोई अंग टूटा या खराब होअपंग
जिसका जन्म बाद में हुआ होअनुज
जिसका खण्डन न किया जा सकेअखण्डनीय
जो गिना न जा सकेअगणित
जिसकी गिनती प्रमुख व्यक्तियों में होअग्रणी
जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न होअगोचर
जिसकी चिन्ता न होअचिन्त्य
जो छुआ न गया होअछूता
जो जीता न जा सकेअजेय
जिसका कभी जन्म न होअजन्मा
जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ होअजातशत्रु
जिसकी समता न हो सके या जिसकी तौल न हो सकेअतुल
सीमा का अनुचित उल्लंघनअतिक्रमण
जिसके आने की तिथि ज्ञात न होअतिथि
आवश्यकता से अधिक वर्षाअतिवृष्टि
किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहनाअतिशयोक्ति
जो बीत चुका होअतीत
जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न किया जा सकेअतीन्द्रिय
जो कभी दिखाई न देता होअदृश्य
जिसके जोड़ या बराबरी का कोई न होअद्वितीय
जो देखा न गया हो (भाग्य)अदृष्ट
अधिकार में आया हुआअधिकृत
विशेष आदेश जो किसी निश्चित अवधि तक लागू होअध्यादेश
पढ़ाने लिखाने का कार्यअध्यापन
वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर लेअध्यूढ़ा
जिसका कहीं अन्त न होता होअनन्त
जो जाना न गया होअनवगत
जिसका कोई मालिक न होअन्ना
जिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रान्त
जो नियमानुकूल न होअनियमित
जिस पर कोई रोक-टोक न होअनियन्त्रित
प्रत्येक पदार्थ को क्षणिक और नश्वर मानने वाला सिद्धान्तअनित्यवादी
जिसका जवाब न दिया गया होअनिस्तीर्ण
जो वचन या वाणी से न कहा जा सकेअनिर्वचनीय
जो रुका हुआ न होअनिरुद्ध
जिसका अन्य उपाय न होअनन्योपाय
जिस बच्चे के माँ-बाप न होंअनाथ
जिसे बुलाया न गया होअनाहूत
बिना पलक गिराएअनिमेष
जिसका निवारण न किया जा सकेअनिवार्य
जिसकी समानता न प्रकट की जा सकेअनुपम
जिसका अनुभव किया गया होअनुभूत
परम्परा से चली आई हुई बात या कथाअनुश्रुति
जिस पर अनुग्रह किया गया होअनुग्रहित
जो अनुकरण योग्य होअनुकरणीय
जो नया न होअनूतन
किसी पुरुष से प्रेम करने वाली अविवाहित स्त्रीअनूढ़ा
जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त होअनुरक्त
जिसका मन दूसरी ओर होअन्यमनस्क
जो किसी की देख-रेख में न होअनेर
जिसे पढ़ा न जा सकेअपठनीय
जिसे पढ़ा न गया होअपठित
जिसके फलस्वरूप अपमान होता होअपमानजनक

---Advertisement---

Zaheer Usmani

Hello, I am a teacher with extensive experience in preparing students for all types of competitive exams. My goal is to help students effectively prepare for their exams. I am currently sharing all the knowledge and experience I have gained through this website to assist students in their exam preparation.

---Advertisement---

Related Post

विज्ञान के बढ़ते चरण

विज्ञान के बढ़ते चरण-निबंध

विज्ञान के बढ़ते चरण:- आज के युग को विज्ञान के चमत्कारों का युग कहा जाता है। यह सच भी है कि सुबह से लेकर ...

|
व्यायाम के लाभ

व्यायाम के लाभ -निबंध

व्यायाम के लाभ -निबंध:- व्यायाम अर्थात कसरत! अंग्रेजी में इसके लिए ‘एक्सरसाइज’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसके महत्त्व से हर आदमी परिचित ...

|
पंचायती राज

पंचायती राज – निबंध

पंचायती राज:- चौथी या पाँचवीं कक्षा में स्वर्गीय प्रेमचन्द की लिखी ‘पंच परमेश्वर’ नामक एक ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कहानी पढ़ी थी ! पंचायत क्या ...

|
भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष

भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष – निबंध

भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष :- पन्द्रह अगस्त, सन् उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत स्वतंत्र हुआ था । इस महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना को ...

|

Leave a Comment