---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द – वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (objective question) MCQs

Published On:
समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द
---Advertisement---

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द – वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (objective question) MCQs: निर्देश (प्रश्‍न 1 से 50 तक) सभी प्रश्‍नों के शब्‍द-युग्‍म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द – वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (objective question) MCQs

1. अन्‍तर- अनन्‍तर

  1. भिन्‍नता- बाद में
  2. दूरी-निकटता
  3. मतभेद-मतैक्‍य
  4. अन्‍त:करण-ईर्ष्‍या

2. अपर-अपार

  1. विस्‍तृत-संकुचित
  2. दूसरा-असीम
  3. उँचा-अथाह
  4. छोटा-हिस्‍सा

3. अम्‍बुज-अम्‍बुधि

  1. बादल-कमल
  2. समुद्र-बादल
  3. कमल-समुद्र
  4. भ्रमर-मकरन्‍द

4. अपेक्षा-उपेक्षा

  1. ग्रहण-त्‍याग
  2. निकट-दूर
  3. तिरस्‍कार-आशा
  4. आशा-तिरस्‍कार

5. अगम-आगम

  1. दुर्लभ-उत्‍पत्ति
  2. शास्‍त्र-शास्‍त्री
  3. उत्‍पत्ति-दुर्लभ
  4. स्‍वानुभूत-अनजान

6. अभिज्ञ-अनभिज्ञ

  1. अनजान-अज्ञान
  2. जानकार-अनजान
  3. साक्षर-निरक्षर
  4. मूर्ख-ज्ञानी

7. अभियुक्‍त-अभ्‍युक्ति

  1. वादी-प्रतिवादी
  2. टिप्‍पणी-अपराधी
  3. अपराधी-टिप्पणी
  4. अभ्‍यर्थी-नियोक्‍ता

8. अभिराम-अविराम

  1. सामर्थ्‍य-प्रतिवादी
  2. प्रात:काल-सायंकाल
  3. लगातार-सुन्‍दर
  4. सुन्‍दर-लगातार

9. अमित-अमीत

  1. बहुत-शत्रु
  2. शत्रु-मित्र
  3. पर्याप्‍त-अधिक
  4. अधिक-न्‍यून

10. अमूल-अमूल्‍य

  1. अनमोल-बिना जड़ का
  2. बेजड़-अनमोल
  3. सूखा दूख- नि:शुल्‍क
  4. बहुमूल्‍य-अल्‍पमूल्‍य

11. आभास-अभ्‍यास

  1. दृश्‍य-परिश्रम
  2. अनुभूति-कसरत
  3. भ्रम-आदत
  4. छाया-प्रतिछाया

12. आसन-आसन्‍न

  1. योग-ध्‍यान
  2. निकट-दूर
  3. चटाई-बिछाया हुआ
  4. बिछौना-निकट आया हुआ

13. आयुक्‍त-अयुक्‍त

  1. कमिश्‍नर-जो उचित न हो
  2. अधिकारी-जो कहा न जाये
  3. अनुचित-उच्‍चाधिकारी
  4. संलग्‍न-अनुचित

14. आद्य-अद्य

  1. वर्तमान-भूत
  2. पहला-आज
  3. मर्यादा-अनुचित
  4. प्रकाश-वर्तमान

15. आचार-आचार्य

  1. प्रकृति-पुरुष
  2. शिक्षक-स्‍वभाव
  3. रीति-व्‍यवहार-विद्वान
  4. अनुष्‍ठान-कथावाचक

16. ईशा-ईषा

  1. महान-तपस्‍वी
  2. परोपकारी-प्रभुत्‍व
  3. त्‍याग-ऐश्‍वर्य
  4. ऐश्‍वर्य-हल की लम्‍बी लकड़ी

17. उपल-उत्‍पल

  1. ओला-कमल
  2. ऊपरी-पानी
  3. जवाब-वर्षा
  4. कमल-शैवाल

18. ऋत-ऋतु

  1. मौसम-वर्षा
  2. सत्‍य-मौसम
  3. अनित्‍य-सर्दी
  4. ईश्‍वर-गर्मी

19. उभय-अभय

  1. उदासीन-बलिष्‍ठ
  2. निर्भय-दोनों
  3. दोनों-निर्भय
  4. एकता-निर्द्वन्‍द्व

20. कर्ण-करण

  1. ऊपर-कर्त्ता
  2. ऊपरी-इन्द्रिय
  3. कोण की भुजा-कारक
  4. कान-साधन

21. कंकाल-कंगाल

  1. अस्थिपंजर-दरिद्र
  2. कर्कश-भिखारी
  3. अकिंचन-बेईमान
  4. दरिद्रता-तुच्‍छता

22. कक्षा-कच्‍छा

  1. जाँँघिया-छात्र समूह
  2. छात्र समूह- जाँँघिया
  3. घेरा-परिधान
  4. चक्र-व्‍यायाम

23. कुल-कूल

  1. समस्‍त-शान्ति
  2. योग-ठण्‍डा
  3. वंश-किनारा
  4. ठण्‍डाई-योग

24. कल्‍मष-कुल्‍माष

  1. मन का मैल-सात्विक
  2. पाप-पुण्‍य
  3. कुल्‍थी उर्द-कालिख
  4. कालिख-कुल्‍थी, उर्द

25. कृतज्ञ-कृतघ्‍न

  1. उपकार मानने वाला-उपकान न मानने वाला
  2. उपकारी-अपकारी
  3. अपकारी-उपकारी
  4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं

26. कृपण-कृपाण

  1. तलवार-कंजूस
  2. कंजूस-तलवार
  3. अपव्‍ययी-मितव्‍ययी
  4. मितव्‍ययी-अपव्‍ययी

27. कटिबद्ध-कटिबन्‍ध

  1. करधनी-तैयार
  2. तटबंध-कटुत्‍व
  3. तैयार-करधनी
  4. कटुत्‍व-तटबंध

28. केश-केस

  1. मामला-घोड़े की गर्दन के बाल
  2. केसर-कस्‍तूरी
  3. हल्‍दी-दूब
  4. बाल-मुकदमा

29. खाद-खाद्य

  1. उर्वरक-खाने लायक
  2. सड़न-पथ्‍य
  3. पाथेय-अन्‍न
  4. शीतलपेय-भोजन

30. गणना-गड़ना

  1. संख्‍या-दबाना
  2. गिनती-चुभना
  3. जोड़ना-घटाना
  4. योग-भोग

31. गृह-ग्रह

  1. निवास-कक्षा
  2. नक्षत्र-मगरमच्‍छ
  3. घर-नक्षत्र
  4. घड़ियाल-तारागण

32. चित्त-चित

  1. दुविधा-थका हुआ
  2. पराजित-अन्‍त:करण
  3. चंचल-पराजित
  4. मन-पीठ के बल पड़ा हुआ

33. चन्‍ट-चण्‍ड

  1. चतुर-क्रोधी
  2. धोखेबाज-शराबी
  3. मद्यप-मादकता
  4. चोर-मूर्ख

34. छत्र-क्षत्र

  1. मुकुट-छाता
  2. छाता-क्षत्रिय
  3. राजा-सेनापति
  4. विद्यार्थी-सैनिक

35. जर-जरा

  1. मूल-रोग
  2. बुखार-जला हुआ
  3. दौलत-थोड़ा अल्‍प
  4. ज्‍वार-भाटा

36. जुड़ा-जूड़ा

  1. बन्‍धन-संलग्‍न
  2. व्‍यसन-द्यूत क्रिया
  3. यौगिक-मिश्रण
  4. संलग्‍न-केश-बन्‍धन

37. तरंग-तुरंग

  1. लहर-घोड़ा
  2. आवेश-त्‍वरित क्रिया
  3. आनन्‍द-हाथी
  4. वैभव-तीव्रगामी

38. तृण-त्राण

  1. साधारण-शोषण
  2. तिनका-मुक्ति, छुटकारा
  3. विनम्र-कुटिल
  4. कुश की नोंक-आसन

39. तनु-तनू

  1. हलका-तीक्ष्‍ण
  2. शरीर-प्रिय
  3. पतला-पुत्र
  4. पुत्र-पतला

40. द्वार-द्वारा

  1. प्रवेश-निकास
  2. घर-गृहस्‍थ
  3. माध्‍यम-पत्‍नी
  4. दरवाजा-माध्‍यम

41. धरा-धारा

  1. पृथ्‍वी-प्रवाह
  2. आधार-आवेश
  3. रखा हुआ-तीव्र वेग
  4. स्थिर-अस्थिर

42. धन-धना

  1. योग-पत्‍नी
  2. सम्‍पत्ति-प्रीतम
  3. लाभ-धानी रंग
  4. रुपया-भू-सम्‍पत्ति

43. नारी-नाड़ी

  1. मादा-कमरबन्‍द करधनी
  2. महिला-जल निकास
  3. स्‍त्री-नब्‍ज
  4. एक प्रकार का साग-बधुआ

44. नियत-नीयत

  1. भाग्‍य-मनोभाव
  2. सदाचार-छल रहित
  3. इरादा-भाग्‍य
  4. निश्चित-इरादा

45. निर्वाद-निर्विवाद

  1. भ्रम, निन्‍दा-बिना विवाद के
  2. गन्‍दगी-समझौता
  3. निष्‍कानन-भाईचारा
  4. सद्गुण-मित्रता

46. परुष-पुरुष

  1. कायर-निडर
  2. कठोर-आदमी
  3. निर्भय-बलवान
  4. लचीला-बहादुर

47. प्रहार-परिहार

  1. आक्रमण-अपनाना
  2. हमला-रक्षा करना
  3. मारना-त्‍यागना
  4. उत्‍पीड़न-प्रतिज्ञा

48. पर्यन्‍य-परिजन

  1. आत्‍मीयजन-सामाजिक लोग
  2. अन्‍न उगाना-आत्‍मीयजन
  3. सिंचाई-उपकार करना
  4. मेघ-परिवार के लोग

49. यथागत-तथागत

  1. मूर्ख-भगवान बुद्ध
  2. आज्ञाकारी-भगवान महावीर
  3. किंकर्त्तव्‍यविमूढ़-पार्श्‍वनाथ
  4. ज्ञानी-नागार्जुन

50. सम-शम

  1. उचित-अनुचित
  2. समान-संयम
  3. सुधार-उपचार
  4. साधना-बराबर

51. ‘अम्‍बर-अम्‍बार’ युग्‍म का सही अर्थ है

  1. अमर-अमराई
  2. वस्‍त्र-अत्‍यधिक
  3. आकाश-एक फल विशेष
  4. कपड़ा-सिलाई

52. ‘मन्दिर-मन्दिरा’ युग्‍म का उपयुक्‍त अर्थ वाला युग्‍म कौन है

  1. पूजागृह-पुजारी
  2. मकान-सवारी
  3. गुफा-बड़ी गुफा
  4. देवालय-अश्‍वशाला

53. ‘धात्र-धात्री’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ वाला विकल्‍प पहचानिए।

  1. बर्तन-माला
  2. आकाश-धरती
  3. तम्‍बाकू-रस कलश
  4. झण्‍डा-धारण करने वाला

54. ‘नौटंकी-नौटंका’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ क्‍या है।

  1. ड्रामा-अभिनेता
  2. लोकनाट्य-अत्‍यन्‍त हल्‍का
  3. संगीत-धूर्तता
  4. दिखावा-पहनावा

55. ‘परिषद्य-परिषिक्‍त’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है।

  1. स्‍वीकृत-त्‍याज्‍य
  2. सदन-संचालन
  3. परिषद् का सदस्‍य-सींचा गया
  4. परिषद्-पदाधिकारी

56. ‘प्रतिकूल-प्रतिकूला’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ वाला विकल्‍प चुनिए।

  1. विरोधी-विरोधाभास
  2. प्रतिद्वन्‍द्वी-सहयोगी
  3. प्रतियोगी-वियोगी
  4. विपरीत-सपत्‍नीक

57. ‘बड़ाई-बढ़ाई’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है।

  1. प्रशंसा-बढ़ोतरी
  2. महानता-कारपेन्‍टर
  3. सम्‍मान-तक्षक
  4. खुशामद-आमद

58. ‘इति-ईति’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है

RPSC पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर परीक्षा 2011

  1. समाप्‍त-शुभ
  2. प्रारम्‍भ-विघ्‍न
  3. विघ्‍न-समाप्‍त
  4. समाप्‍त-विघ्‍न

59. ‘कुच-कूच’ शब्‍द का सही अर्थ है।

RPSC पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर परीक्षा 2011

  1. उरोज-सेना
  2. सेना-स्‍तन
  3. उरोज-प्रस्‍थान
  4. स्‍तन-कली

60. ‘सम-शम’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ वाला युग्‍म है

RPSC पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर परीक्षा 2011

  1. शान्ति-चावल
  2. शान्ति-मोक्ष
  3. चावल-शान्ति
  4. समान-मोक्ष

अभ्‍यासार्थ प्रश्‍नावली

1. निम्‍नलिखित में से किन्‍हीं पाँँच शब्‍द-युग्‍मों को वाक्‍यों में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि उनके अर्थों का अन्‍तर स्‍पष्‍ट हो जाए

  1. अपेक्षा-उपेक्षा
  2. उदार-उधार
  3. मौत-मात
  4. सज्‍जन-साजन
  5. घर-मकान
  6. वाद-अपवाद
  7. प्रिय-प्रिया
  8. मुख-आमुख
  9. मर्त्‍यु-मृत्‍यु

2. निम्‍निलिखित शब्‍द-युग्‍मों में से किन्‍हीं पाँच के भिन्‍न-भिन्‍न अर्थ स्‍पष्‍ट कीजिए और वाक्‍यों में उनका प्रयोग कीजिए।

  1. निदेशक-निर्देशक
  2. आदेश-उपदेश
  3. प्रसाद-प्रासाद
  4. उपयोग-उपभोग
  5. दान-अनुदान
  6. आहार-उपहार
  7. अनुराग-विराग
  8. अनल-अनिल
  9. अतीत-प्रतीत
  10. आत्‍मघात-परिघात

3. निम्‍नलिखित शब्‍द-युग्‍मों के अर्थ लिखिए और वाक्‍यों में उनके प्रयोग इस प्रकार कीजिए कि उनके अन्‍तर स्‍पष्‍ट हो जाएँँ।

  1. अमित-अमीत
  2. असन-आसन
  3. उत्‍पाद-उत्‍पात
  4. अगम-आगम
  5. इति-ईति
---Advertisement---

Zaheer Usmani

Hello, I am a teacher with extensive experience in preparing students for all types of competitive exams. My goal is to help students effectively prepare for their exams. I am currently sharing all the knowledge and experience I have gained through this website to assist students in their exam preparation.

---Advertisement---

Related Post

विज्ञान के बढ़ते चरण

विज्ञान के बढ़ते चरण-निबंध

विज्ञान के बढ़ते चरण:- आज के युग को विज्ञान के चमत्कारों का युग कहा जाता है। यह सच भी है कि सुबह से लेकर ...

|
व्यायाम के लाभ

व्यायाम के लाभ -निबंध

व्यायाम के लाभ -निबंध:- व्यायाम अर्थात कसरत! अंग्रेजी में इसके लिए ‘एक्सरसाइज’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसके महत्त्व से हर आदमी परिचित ...

|
पंचायती राज

पंचायती राज – निबंध

पंचायती राज:- चौथी या पाँचवीं कक्षा में स्वर्गीय प्रेमचन्द की लिखी ‘पंच परमेश्वर’ नामक एक ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कहानी पढ़ी थी ! पंचायत क्या ...

|
भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष

भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष – निबंध

भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष :- पन्द्रह अगस्त, सन् उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत स्वतंत्र हुआ था । इस महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना को ...

|

Leave a Comment