---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द

Published On:
समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द
---Advertisement---

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द: बहुत से शब्‍द ऐसे होते हैं जिनका उच्‍चारण समान-सा होता है, लेकिन उनके अ‍र्थ अलग-अलग होते हैं, ऐसे शब्‍दों को समोच्‍चारित भिन्‍नार्थक शब्‍द कहते हैे। जैसे— अनल और अनिल शब्‍द का उच्‍चारण समान-सा है, लेकिन अनल का अर्थ है— आग और अनिल का अर्थ है— वायु। दूसरे शब्‍दों में हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि — ऐसे शब्‍द, जिनकी वर्तनी (Spelling) में थोड़ा सा अन्‍तर होने के कारण समानता का आभास होता है, परन्‍तु अर्थ की दृष्टि से उनमें कोई समानता नहीं होती है, समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक (Paronyms) शब्‍द कहलाते हैं।

अंग्रजी व्‍याकरणकार Nesfield ने लिखा है— “A word not spelt the same as another, pronounced exactly alike as hair hare.”

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍द

समोच्‍चारित-भिन्‍नार्थक शब्‍दों को युग्‍म शब्‍द समानाभास शब्‍द भी कहते हैं। विद्यार्थियों के अध्‍ययन के लिए समोच्‍चारित भिन्‍नार्थक शब्‍दों की तालिका प्रस्‍तुत है—

शब्‍दअर्थ
अकरन करने योग्‍य
आकरखान, खदान
अगसूर्य, अचल
अघपाप
अचलस्थिर
अंचलसाड़ी का छोर, किनारा
अंचितगुथा हुआ, पूजित
अचित्जड़, चेतन रहित
अजयजो जीता न जा सके
अजयाभाँँग, ककरी
अतपशीतल
आतपधूूप
अनलआग
अनिलवायु
अंगनास्‍त्री
अँगनाछोटा, आँँगन
अन्‍तसमाप्ति
अन्‍त्‍यनीच
अन्‍तरभिन्‍नता
अनन्‍तरबाद में
अपरदूसरा
अपारअसीम
अम्‍बुजकमल
अम्‍बुधिसमुद्र
अंशभाग, हिस्‍सा
अंसकन्‍धा
अतलजिसका तक न हो
अतुलजिसकी तुलना न हो
अपेक्षातुलना में, आशा
उपेक्षात्‍याग, तिरस्‍कार
अगमदुर्लभ
आगमशास्‍त्र, उत्‍पत्ति
अणीनोंक, अनी
आणितलवार की धार
अम्‍बुजकमल
अम्‍बुदबादल
अभिज्ञजानकार
अनभिज्ञअनजान
अभिसार प्रेमी से छिपकर मिलना
अभीसारआक्रमण
अरथीटिकठी, झाँँजी
अर्थीचाहने वाला
अरबीअरब की भाषा
अरवीकन्‍द या घुइयाँ
अनिष्‍टबुराई, हानि
अनिष्‍ठनिष्‍ठाहीन
अमितबहुत, अधिक
अमीतदुश्‍मन
अमूलबेजड़
अमूल्‍यअनमोल
अभयनिर्भय
उभयदोनों
अधूतनिर्भय
अवधूतयोगी
अब्‍जकमल
अब्‍दवर्ष
अभिरामसुन्‍दर
अविरामलगातार
अभिहितपीटा गया
अभिहतपुकारा गया
अभियानचढ़ाई
अभिमानघमण्‍ड
अविरोधमेल
अवरोधरुकावट
अविलम्‍बतुरन्‍त
अवलम्‍बसहारा
अर्जनसंग्रह
अर्चनपूजा
अर्घजलदान
अर्घ्‍यपूजाद्रव्‍य
अजरजो पुराना न हो
अजिरआँँगन
अलिकललाट
अलीकझूठ
अलीभौंरा
आलीसखी
अवलिपंक्ति
आविलगन्‍दा
अशक्‍तअसमर्थ
असक्‍तउदासीन
आसक्‍तलिप्‍त
आसकतसुस्‍ती
अपतबिना पत्ते का
अपटवस्‍त्रहीन
अपमानतिरस्‍कार
उपमानतुलना
आवृतघिरा हुआ
आवृत्ति दोहराना
आदिआरम्‍भ
आदीअभ्‍यस्‍त
अन्‍नअनाज
अन्‍यदूसरा
आकारआकृति
आकरखान
अचारखाने वाला अचार
आचारस्‍वभाव, आचरण
आसनलेटने या बैठने का वस्‍त्र
आसन्‍ननिकट
आहूतबुलाया हुआ
आ‍हूति होम
आभरणआभूषण
आवरणपर्दा, पट
आयतलम्‍बा, चौड़ा
आयातबाहर से आया हुआ
इतिअन्‍त
ईतिआपदा
इन्दिरालक्ष्‍मी
इन्‍द्राइन्‍द्राणी
उपकारभलाई
अपकारबुराई
उपलपत्‍थर
उत्‍पलकमल
उपलाकण्‍डा
उबारनाबचाना
उभारनाउकसाना, ऊँचा करना
उपयुक्‍तउचित
उपर्युक्‍तऊपर कहा गया
उद्धारकष्‍ट से मुक्ति
उधारकर्ज
उपेक्षातिरस्‍कार
अपेक्षातुलना में
इत्रसुगन्‍ध
इतरदूसरा, चरस
उद्धतअक्‍खड़
उद्यततैयार
ऋत्सत्‍य
ऋतुमौसम
उपस्थितिउपलब्‍धता
उपस्थितहाजिर
ओरतरफ
औरतथा
ओटनाबिनौले अलग करना
औटनाखौलने की क्रिया
करणसाधन
कर्णकान
कथाकहानी
कत्‍थाखैर का सत्त
कड़ीसख्‍त
कढ़ीदही और बेसन का सालन
कटिबन्‍धनाड़ा
कटिबद्धतैयार
कड़ाईकड़ापन
कढ़ाईकशीदाकारी
कढ़ाहीलोहे का बर्तन
कटौतीकमी
कठौतीकाठ का बर्तन
कँँटीलाकाँँटेदार
कटीलाकाटने वाला
कंकालअस्थिपंजर
कंगालदरिद्र
किलागढ़
कीलाखूँटी, कील
कुलवंश
कूलकिनारा
कुचस्‍तन
कूचप्रस्‍थान
कुटकिला, घर
कूटपहाड़ की चौटी, व्‍यंग्‍य
कुमारबिना ब्‍याहा
कुम्‍हारबर्तन बनाने वाला
कृतिरचना
कृतीपुण्‍यात्‍मा, विद्वान
कृपणकंजूस
कृपाणतलवार
केशबाल
केसमुकद्दमा
केशरसिंह की गर्दन के बादल
केसरजाफरान, कुमकुम
कोशलअवध प्रदेश
कौशलनैपुण्‍य
कोड़ीबीस या बीस का समूह
कौड़ीकपर्दिका
कोरकिनारा
कौरग्रास
कोशशब्‍दकोश
कोषखजाना
कोसदो मील की दूरी (लगभग)
खर्राचअमितव्‍ययी
खरोंचछिल जाने या रगड़ का चिह्न
ग्रहसूर्य, चन्‍द्र आदि नक्षत्र
गृहघर
गाड़ीसवारी, यान
गाढ़ीघनी
गिरिपर्वत
गिरीबीज का गूदा
गिरावाणी
गिरापतित
गेयगाने वाला
ज्ञेयजो जाना जा सके
गूँधनासानना
गूथनापिरोना
चरितजीवनी
चरित्रआचरण
चित्तमन
चितपड़ा हुआ
चिरदीर्घ
चीरकपड़ा
चपतथप्‍पड़
चम्‍पतगायब
चरसगाँँजा, अतर
चरसाचमड़े का थैला
चक्रवाकचकवा पक्षी
चक्रवातबवन्‍डर
चक्रवालएक पर्वत
चितामुर्दा जलाने वाली
चिन्‍तासोचनीय भाव
चीताहिंस्‍त्रपशु
छत्रछत
क्षत्रमुकुट
छात्रविद्यार्थी
क्षात्र क्षत्रिय
जराथोड़ा, अल्‍प
जराबुढ़ापा
जन्‍ताचक्‍की
जनतालोग
शब्‍दअर्थ
जरठबूढ़ा
जठरपेट
जूठाउच्छिष्‍ट भोजन
झूठाअसत्‍यवादी
जुड़ासंलग्‍न
जूड़ाकेशों का बन्‍धन
जुआबैलों के कन्‍धे की लकड़ी
जूआद्यूत क्रीड़ा
जगत्संसार
जगतकुएँ का चबूतरा
झरपानी गिरने का स्‍थान
छरछर्रों के वेग से निकलने वाला शब्‍द
टपकबूँद-बूँद करके पानी गिरने का शब्‍द
थपकप्रेमवश किसी को हथेली मारना
डोललोहे का बर्तन
डौलढाँँचा
डीठनजर
ढीठधृष्‍ट
ढालरक्षक
ढालउतराव
ढलाईढालने की क्रिया
ढिलाईशिथिलता
ताकघूरकर देखना
ताखदीवार का आला
तरिणसूर्य
तरणीनाव
तरुणीयुवती
तोषसन्‍तुष्टि
तोशहिंसा
तरंगलहर
तुरंगघोड़ा
थतिधरोहर
तिथिदिनाँँक
दशाहालत
दिशातरफ
दारूशराब
दारुलकड़ी
दशनकाटना
दंशनदाँँत
दियादेना
दीयादीपक
दिनदिवस
दीनगरीब
दीपदीपक
द्वीपटापू
देवदेवता
दैवभाग्‍य
दारास्‍त्री
द्वारामार्फत
धनसम्‍पत्ति
धनाप्रीतम
धानअन्‍न विशेष
धन्‍यसराहना
नन्‍दीशिवजी का बैल
नान्‍दीमंगलाचरण
नाइतरह, समान
नाईबाल काटने वाला
नाड़ीशिरा या नब्‍ज
नारीस्‍त्री
नालीछोटा नाला
नितप्रतिदिन
नतझुका हुआ
नीतलाया हुआ
नीतिसदाचार पद्धति
नावकवाण
नाविकमल्‍लाह
निमित्तहेतु
नमितझुका हुआ
नाहरसिंह
नहरपानी की कुल्‍या
निर्बिना
निराविशुद्ध
नीरपानी
नीराताड़ का रस
निसानझण्‍डा
निशानचिह्न
निहितछिपा हुआ, मौजूद
निहतमारा हुआ
नीड़घोंसला
नीरपानी
नियतनिश्चित
नियतिइरादा
नीरदबादल
नीरजकमल
परुषकठोर
पुरुषनर, मर्द
पटवस्‍त्र
पट्टतख्‍ती
परिणामफल
परिमाणमात्रा
पासनिकट
पाशबन्‍धन
प्रदीपदीपक
प्रतीप उल्‍टा
प्रसादभोग, कृपा
प्रासादमहल
प्रणामअभिवादन शब्‍द
प्रमाणसबूत
पताठिकाना
पत्तापर्ण
पतनगिरना
पत्तनबन्‍दरगाह
पड़नागिरना
पढ़नाअध्‍ययन
पथरास्‍ता
पन्‍थमत
प्रवाहबहाव
परवाहफिक्र, ध्‍यान
प्रदेशप्रान्‍त
परदेशविदेश
प्रचारकप्रचार करने वाला
परिचारकसेवक
प्रणयप्रेम
परिणयविवाह
प्रकृतयथार्थ
प्राकृतमध्‍य
प्रकृतिस्‍वभाव
परिहारत्‍याग
प्रहारचोट
परिमितमान, मर्यादा
परमितिचरम सीमा
परिणतिसमाप्ति
परिणतरूपान्‍तरित
पीड़ादर्द
पीढ़ाचौकी
पुरीनगरी
पूरीपूड़ी, सम्‍पूर्ण
पूछपूछने की क्रिया
पूँछदुम
प्रेषितभेजा हुआ
प्रोषितप्रवासी
फलखाने वाला फल
फालहल की नोंक, साड़ी आदि में लगाने वाला कपड़ा
फनसर्प का फन
फनकला, गुण
बहुबहुत
बहूवधू
बहनसहोदरा
वहनढोना
बानआदत
वाणतीर
बारदफा
वारदिन
बासगन्‍ध
वासनिवास
बातवार्ता
वातवायु
बागलगाम
बाग़उद्यान
बुराखराब
बूराशक्‍कर
ब्‍याजसूद
व्‍याजबहाना
भीतडरा हुआ
भीत्तिदीवार
मणिरत्‍न
मणीसाँँप
मानकस्‍तर
मानिकलाल रंग का रत्‍न
मनोजकामदेव
मनोज्ञसुन्‍दर
मूलजड़
मूल्‍यकीमत
मेधयज्ञ
मेधाबुद्धि
मेदापेट
मेदचर्बी
मैदाबारीक आटा
रसातरी
रस्‍सामोटी रस्‍सी
रेखालकीर
लेखाहिसाब-किताब
लक्षलाख
लक्ष्‍यध्‍येय
वंशीमुरली
बंसीमछली का काँँटा
बदनशरीर
वदनचेहरा
वादीमुद्दई, वक्‍ता
बादीगरिष्‍ठ भोजन
वादतर्क
विवादझगड़ा
वस्‍तुचीज
वास्‍तुमकान
विलक्षणअद्भुत
विचक्षणचतुर
व्‍यगअपंग
व्‍यंग्‍यपरिहास
व्‍यंजनवर्ण, खाद्य पदार्थ
व्‍यजनपंखा
शकलटुकड़ा
सकलसम्‍पूर्ण
शक्‍लसूरत
शकटबैलगाड़ी
शकठमचान
शंकरशिवजी
संकरमिश्रित
शप्‍तशाप पाया हुआ
सप्‍तसात
शरबाण
सरतालाब
शामसायं
सामगेय वेद मन्‍त्र
श्‍यामकृष्‍ण
स्‍यामएशिया का एक देश
शशधरचन्‍द्रमा
शशिधरशिव
शालाघर
सालापत्‍नी का भाई
शिरानाड़ी, नालिका
सिराछोर, किनारा
श्‍वजनकुत्ते का बच्‍चा
स्‍वजनसम्‍बन्‍धी, मित्र
शब्‍दअर्थ
शुक्‍लसफेद
शुल्‍कफीस
शूरवीर
सूरअन्‍धा
संकरीसंकर का स्‍त्रीलिंग
सँकरीतंग
संखियाविष
संख्‍यागिनती
सजासजाया हुआ
सज़ादण्‍ड
सज्‍जासजावट
सत्त्वसार
स्‍वत्त्वअधिकार
सतीपतिव्रता
शतीशताब्‍दी
सदेहसशरीर
सन्‍देहशक
श्रोत्रकान
स्‍तोत्रस्‍तुति
स्‍त्रोतसाधन
सासपत्‍नी की माँ
साँँस श्‍वास
सागरसमुद्र
सागरप्‍याला
सुधिस्‍मरण
सुधीसमझदार
सुराज्‍यअच्‍छा राज्‍य
स्‍वराज्‍यअपना राज्‍य
सुगन्‍धखुशबू
सौगन्‍धकसम
हंसीमादा हंस
हँसीहँसने की क्रिया
हंसमुखहंस का मुख
हँसमुखमजाकिया
हल्‍काकम वजन
हलकाक्षेत्र
हिलाहिला हुआ
हीलाबहाना
हिमबर्फ
हेमस्‍वर्ण
---Advertisement---

Zaheer Usmani

Hello, I am a teacher with extensive experience in preparing students for all types of competitive exams. My goal is to help students effectively prepare for their exams. I am currently sharing all the knowledge and experience I have gained through this website to assist students in their exam preparation.

---Advertisement---

Related Post

विज्ञान के बढ़ते चरण

विज्ञान के बढ़ते चरण-निबंध

विज्ञान के बढ़ते चरण:- आज के युग को विज्ञान के चमत्कारों का युग कहा जाता है। यह सच भी है कि सुबह से लेकर ...

|
व्यायाम के लाभ

व्यायाम के लाभ -निबंध

व्यायाम के लाभ -निबंध:- व्यायाम अर्थात कसरत! अंग्रेजी में इसके लिए ‘एक्सरसाइज’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसके महत्त्व से हर आदमी परिचित ...

|
पंचायती राज

पंचायती राज – निबंध

पंचायती राज:- चौथी या पाँचवीं कक्षा में स्वर्गीय प्रेमचन्द की लिखी ‘पंच परमेश्वर’ नामक एक ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कहानी पढ़ी थी ! पंचायत क्या ...

|
भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष

भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष – निबंध

भारत की स्वतंत्रता के चवालीस वर्ष :- पन्द्रह अगस्त, सन् उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत स्वतंत्र हुआ था । इस महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना को ...

|

Leave a Comment