BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 Apply Online Form

Zaheer Usmani
4 Min Read
BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 Apply Online Form:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय शिक्षक योग्यता परीक्षा – परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 में रुचि रखते हैं, वे 22/02/2025 से 12/03/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, अभ्यास परीक्षा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

Bihar Sakshamta Pariksha PR संख्या 60/25: अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025: महत्‍वपूर्ण तिथियां

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 के आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू किये जा चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 है। आवेदन के शुल्‍क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 रखी गयी है। BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 की परीक्षा अनुसूचि के अनुसार (As Per Schedule) होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा होने से पहले ही जारी किये जायेगें।

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025: आवेदन शुल्‍क

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 के आवेदन करने के लिए General/OBC/EWS : 1100/- का आवेदन शुल्‍क रखा गया है। इसके साथ ही SC/ST/PH : 1100/- आवेदन शुल्‍क रखा गया है। आवेदन शुल्‍क Online Mode Debit Card, Credit Card, Net-Banking के माध्‍यम से किया जा सकेगा।

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025: आयु सीमा विवरण

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 आवेदन करने के लिए कोई भी न्‍युनतम और अतिधकत आयु सीमा नहीं रखी गई है। किसी भी आयु के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड बीएसईबी सक्षमता परीक्षा स्थानीय निकाय शिक्षक योग्यता परीक्षा तृतीय 2025 नियम के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें:- AIIMS CRE Admit Card 2025 – Download Group B and C Hall Tickets

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025: पात्रता विवरण

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 के अनुसार इस परीक्षा का नाम सक्षमता परीक्षा 2025/स्थानीय निकाय शिक्षक योग्यता परीक्षण परीक्षा III (Sakshamta Pariksha 2025/ Local Body Teachers Competency Test Exam III) है। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आप बिहार राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक होने चाहिए। इसकी और अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें।

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025: दस्तावेज़ की आवश्यकता

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025 में आवेदन करने के लिए आपको निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता पड़ेगी। ये सभी दस्‍तावेज तैयार करके रखें।

  1. पासपोर्ट साइज फोटो, सफेद या हल्के बैकग्राउंड के साथ
  2. उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  3. स्कैन कॉपी आवश्यक:
  4. कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा की मार्कशीट और DOB के लिए प्रमाण पत्र
  5. इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  6. स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  7. मास्टर डिग्री प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  8. B.Ed / DELEd परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  9. आधार कार्ड
  10. TET / CTET / STET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  11. ज्वाइनिंग लेटर
  12. अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि उपलब्ध हो)
  13. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  14. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

नोट:-इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025
BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 3 Exam 2025

कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करेंhttps://www.bsebsakshamta.com/login
अधिसूचना डाउनलोड करेंhttps://api3.bsebsakshamta.com/files/others/vigyapati_competence_3_2025.pdf
अभ्यास परीक्षण लिंक (मॉक टेस्ट)http://thepracticetest.in/exam/ta_options.php
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bceceboard.bihar.gov.in/

Share This Article
Follow:
Hello, I have been doing WordPress website development for more than 7 years. Currently I am sharing this experience with you on this website.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *